ओसियेक (क्रोएशिया), 23 जून भारत के ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले निशानेबाज गुरुवार से यहां शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में भाग लेंगे जो तोक्यो ओलंपिक खेलों से पहले उनकी अंतिम प्रतिस्पर्धा होगी।
प्रतियोगिता के पहले दिन चार फाइनल होंगे। इनमें 10 मीटर एयर राइफल और पिस्टल की सभी प्रतिस्पर्धाएं शामिल हैं। इसमें भारत के 11 निशानेबाज अपना भाग्य आजमाएंगे।
भारत ने 10 मीटर एयर पिस्टल को छोड़कर बाकी तीन स्पर्धाओं में तीन – तीन निशानेबाज उतारे हैं। अभिषेक वर्मा और सौरभ चौधरी के रूप में दो निशानेबाज ही 10 मीटर एयर पिस्टल में उतरेंगे।
दीपक कुमार और विश्व में नंबर दो दिव्यांश सिंह पंवार पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल में शुरुआत करेंगे। पुरुषों की थ्री पोजीशन में खेलने वाले ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर पुरुषों की टीम स्पर्धा में हिस्सा लेंगे।
इसके बाद महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के क्वालीफायर होंगे जिसमें भारत की इलावेनिल वलारिवान, अपूर्वी चंदेला और अंजुम मोदगिल भाग लेंगी। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में राही सरनोबट, मनु भाकर और यशस्विनी देसवाल हिस्सा लेंगी।
आखिर में अभिषेक और सौरभ पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में उतरेंगे।
भारत के 15 निशानेबाज 23 जुलाई से शुरू होने वाले तोक्यो ओलंपिक में भाग लेंगे और इनमें से 13 निशानेबाज अभी क्रोएशिया में अभ्यास कर रहे हैं। दोनों स्कीट निशानेबाज मैराज खान और अंगद बाजवा इटली में अभ्यास कर रहे हैं और अपने प्रशिक्षकों की सलाह पर विश्व कप में भाग नहीं ले रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)