भारतीय मूल के कांग्रेस सदस्य राजा कृष्णमूर्ति तीसरी बार विजयी, 71 प्रतिशत मतों के साथ दर्ज की जीत
डेमोक्रेटिक सांसद राजा कृष्णमूर्ति (Photo Credits: Facebook)

वाशिंगटन, 4 नवंबर: भारतीय मूल के डेमोक्रेटिक सांसद राजा कृष्णमूर्ति (Raja Krishnamoorthi) लगातार तीसरी बार अमेरिकी कांग्रेस (American Congress) के निम्न सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के लिए चुन लिए गए हैं. नई दिल्ली में जन्मे 47 वर्षीय कृष्णमूर्ति ने आसानी से लिबर्टेरियन पार्टी (Libertarian Party) उम्मीदवार प्रेस्टन नेल्सन (Preston Nelson) को हरा दिया. अंतिम सूचना मिलने तक उन्हें कुल गिने गए मतों के करीब 71 प्रतिशत मत मिल चुके हैं. कृष्णमूर्ति के माता-पिता तमिलनाडु के रहने वाले हैं और वह 2016 में पहली बार अमेरिकी संसद के निम्न सदन के सदस्य चुने गए थे.

इस बीच, कांग्रेस सदस्य एमी बेरा कैलिफोर्निया से पांचवी बार और रो खन्ना कैलिफोर्निया से ही तीसरी बार हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. कांग्रेस सदस्य प्रमिला जयपाल वाशिंगटन राज्य से तीसरी बार चुनाव जीतने की आस लगा रही हैं. कैलिफोर्निया और वाशिंगटन में मतदान जारी है और अगले कुछ घंटों में नतीजों के घोषित किए जाने की उम्मीद है. डॉ. हीरल तिपिरनेनी एरिजोना के छठे कांग्रेस निर्वाचन क्षेत्र से लगातार तीसरी बार जीतने के लिए प्रयासरत हैं.

यह भी पढ़ें : US Election 2020: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में 50 प्रतिशत मतदाताओं के लिए महामारी सबसे बड़ा मुद्दा, अधिकतर लोगों ने माना अर्थव्यवस्था की हालत है खराब

वहीं टेक्सास के 22वें कांग्रेस निर्वाचन क्षेत्र से डेमोक्रेटिक पार्टी से लड़ रहे श्री कुलकर्णी रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रॉय नेहल्स को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. वजीर्निया के 11वें कांग्रेस निवार्चन क्षेत्र से रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार मंगा अनंतमुला मौजूदा डेमोक्रेटिक सांसद अैर उम्मीदवार गेरी कॉनोली से करीब 15 प्रतिशत मतों से पीछे चल रहे हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)