टोक्यो: भारतीय गोल्फर अदिति अशोक (Aditi Ashok) टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में गोल्फ (Golf) में भारत (India) के पहले पदक की दावेदार बनी हुई हैं जिन्होंने तीसरे दौर में तीन अंडर 67 स्कोर करके दूसरा स्थान बनाये रखा है. अदिति तीन दौर के बाद 12 अंडर 201 के स्कोर के साथ अकेली दूसरे स्थान पर है. अमेरिका की नैली कोरडा (Nelly Korda) उनसे तीन स्ट्रोक्स आगे है जिन्होंने इस दौर में दो अंडर 69 स्कोर किया. Tokyo Olympics 2020: पीएम Narendra Modi ने भारतीय महिला हॉकी टीम से फोन पर की बातचीत
न्यूजीलैंड की लीडिया को, ऑस्ट्रेलिया की हन्ना ग्रीन, डेनमार्क की क्रिस्टीन पेडरसन और जापान की मोने इनामी 10 अंडर 203 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर हैं. अदिति ने पांच बर्डी लगाये और दो बोगी किये. उन्होंने नौवें और 11वें होल पर बोगी करने के बाद 15वें और 17वें होल पर बर्डी लगाये.
इससे पहले उन्होंने चौथे, छठे और सातवें होल पर भी बर्डी लगाये थे. भारत की दीक्षा डागर एक ओवर 72 के स्कोर के साथ निचले हाफ में है. अदिति का यह दूसरा ओलंपिक है. रियो (2016) में वह 41वें स्थान पर थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)