खेल की खबरें | भारतीय मुक्केबाज सुमित इलोर्डा कप के सेमीफाइनल में

अस्ताना (कजाखस्तान), 28 जून भारतीय मुक्केबाज सुमित ने बुधवार को यहां इलोर्डा कप के 86 किग्रा वर्ग क्वार्टरफाइनल में कजाखस्तान के बेकजात टांगातर पर 5-0 की जीत से देश के लिये कांस्य पदक पक्का किया।

जोराम मुआना ने 51 किग्रा वर्ग के प्री क्वार्टरफाइनल में शानदार तकनीक से कजाखस्तान के मुक्केबाज दारयान कुलझाबाएव पर 4-1 से जीत हासिल की।

अब उनका सामना क्वार्टरफाइनल में कजाखस्तान के तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साकेन बिबोसिनोव से होगा।

अन्य अंतिम आठ मुकाबलों में शिवेंदर कौर (50 किग्रा), सोनिया लाठेर (57 किग्रा) और पूनम (60 किग्रा) को हार का सामना करना पड़ा।

शिवेंदर को कजाखस्तान की गुलनार तारापबे से 1-4 से, सोनिया को घरेलू मुक्केबाज ग्राफेयेवा विक्टोरिया से 0-5 से और पूनम को कजाखस्तान की इसायेवा शाखनाज से 1-3 से पराजय मिली।

संजय (80 किग्रा) क्वार्टरफाइनल में उज्बेकिसतान के खाबिबुलाएव तुराबेक से 0-5 से हार गये।

चार भारतीय अपने क्वार्टरफाइनल गुरुवार को खेलेंगे जिसमें पुरुष वर्ग में पुखाराम किशन सिंह (54 किग्रा), आशीष कुमार (57 किग्रा) और हेमंत यादव (71 किग्रा) तथा महिला वर्ग में शिक्षा (54 किग्रा) रिंग में उतरेंगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)