काठमांडू, आठ सितंबर भारत के थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने बृहस्पतिवार को नेपाल की अपनी पांच दिवसीय यात्रा पूरी कर ली।
जनरल पांडे ने बुधवार को पोखरा में भारतीय पेंशन भुगतान कार्यालय का दौरा किया, जहां उन्होंने भारतीय सेना के एक पूर्व गोरखा सैनिक से बात की और वीरता पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया। उनकी पत्नी अर्चना पांडे ने भी इस मौके पर मौजूद वीर नारियों का अभिनंदन किया।
काठमांडू में भारतीय दूतावास के एक बयान के अनुसार, सेना प्रमुख ने नेपाल में पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) पॉलीक्लिनिक्स को तीन एम्बुलेंस (मोबाइल मेडिकल यूनिट) भी सौंपीं।
इन एम्बुलेंस से नेपाल में तीन लाख से अधिक भारतीय पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को घर-घर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। यह नेपाल के दूरदराज के इलाकों में रहने वालों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होंगी।
जनरल पांडे ने गोरखा सैनिकों की बहादुरी की सराहना की और उनके साहस व समर्पित सेवा को नमन किया। इससे पहले दिन में, जनरल पांडे ने पोखरा में नेपाली सेना के मध्य कमान मुख्यालय का भी दौरा किया और वहां के कर्मचारियों से बातचीत की।
जनरल पांडे नेपाली सेना के निमंत्रण पर यहां आए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)