वाशिंगटन, 26 अगस्त: अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू (Taranjit Singh Sandhu) ने मंगलवार को मैसाचुसेट्स के गवर्नर चार्ली बाकेर (Charlie Baker) के साथ ऑनलाइन बैठक करके महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. भारतीय दूतावास ने एक बयान में बताया कि बातचीत में दोनों देशों के लिए आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र जैसे, वित्त, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, प्रौद्योगिकी और नवाचार आदि पर चर्चा की गई. ऑनलाइन बैठक में संधू ने बाकेर के साथ भारत में शिक्षा और प्रौद्योगिकी परिदृश्य में हाल के नीतिगत घटनाक्रमों को साझा किया. उन्होंने कोविड-19 से उबरने के बाद भारत-अमेरिका सहयोग को पारस्परिक रूप से बढ़ाने की क्षमताओं को भी रेखांकित किया.
भारत और मैसाचुसेट्स 18वीं सदी से मजबूत व्यापार और निवेश साझेदार है. भारत और मैसाचुसेट्स के बीच व्यापार 2019 में बढ़कर 72.9 करोड़ डॉलर हो गया है. डेटामैटिक्स, एचसीएल, इन्फोसिस, टीसीएस, सन फार्मा, आदि बड़ी भारतीय कम्पनियां यहां मौजूद हैं. चर्चा के दौरान, संधू और बाकेर ने भारत-मैसाचुसेट्स संबंधों में भारतीय प्रवासियों के महत्व को भी रेखांकित किया.
यह भी पढ़ें: अमेरिका: रिपब्लिकन पार्टी ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए फिर अपना उम्मीदवार चुनाव
संधू ने कहा कि बड़ी संख्या में भारतीय पेशेवरों, शिक्षाविदों और छात्रों ने मैसाचुसेट्स को अपना घर बनाया है. उन्होंने कहा कि वे मैसाचुसेट्स एसटीईएम कार्यबल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और राज्य की नवाचार अर्थव्यवस्था में योगदान दे रहे हैं. भारतीय दूतावास के बयान के अनुसार संधू और बाकेर आपसी विकास और समृद्धि के लिए भारत-मैसाचुसेट्स संबंधों में तालमेल बनाने पर सहमत हुए.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)