देश की खबरें | भारतीय चार गुणा 200 मीटर रिले टीम ने एशियाई आयु वर्ग चैंपियनशिप में ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ निकाला

नयी दिल्ली, 29 फरवरी तैराक आर्यन नेहरा, अनीश गौड़ा, साजन प्रकाश और श्रीहरि नटराज ने फिलिपीन्स में एशियाई आयु वर्ग एक्वाटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ दर्ज किया।

भारतीय चौकड़ी ने पिछले साल हांगझोउ एशियाई खेलों में आर्यन, अनीश, कुशाग्र रावत और तनीष जॉर्ज मैथ्यू के सात मिनट 29.04 सेकेंड के प्रयास को बेहतर करते हुए सात मिनट 26.64 सेकेंड का समय लिया।

वियतनाम (सात मिनट 29.43 सेकेंड) और थाईलैंड (सात मिनट 40.37 सेकेंड) ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीते।

पलक जोशी ने लड़कियों की 200 मीटर बैकस्ट्रोक (बी) स्पर्धा में दो मिनट 21.55 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि निथिक नाथेला (दो मिनट 03.76 सेकेंड) और ऋषभ दास (दो मिनट 05.73 सेकेंड) ने लड़कों की 200 मीटर बैकस्ट्रोक (बी) स्पर्धा में क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीते।

तैराकी में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में किए गए प्रदर्शन को ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड माना जाता है। अन्य प्रतियोगिताओं में दर्ज समय को ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ कहा जाता है।

आयु वर्ग तैराकी प्रतियोगिता में 18 वर्ष से अधिक आयु के तैराक सीनियर या ए स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करते हैं।

जूनियर तैराक बी स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करते हैं जिनकी उम्र 16 से 17 साल होती है जबकि 14 से 15 वर्ष के बच्चे सी श्रेणी में भाग लेते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)