भारत ने यमन में सऊदी अरब नीत गठबंधन के संघर्ष विराम का स्वागत किया

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल भारत ने शुक्रवार को सऊदी अरब समर्थित गठबंधन द्वारा यमन में संघर्ष विराम की एकपक्षीय घोषणा का स्वागत किया जिससे देश में पांच साल से चल रहा असैन्य संघर्ष समाप्त होने की उम्मीदें बढ़ गयी हैं।

इस असैन्य संघर्ष में करीब एक लाख लोग मारे जा चुके हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि भारत को उम्मीद है कि यमन में शत्रुता समाप्त होने से अंततोगत्वा अमन-चैन और स्थिरता आएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत संघर्ष विराम की घोषणा का स्वागत करता है और उम्मीद करता है कि शत्रुता समाप्त होने से राजनीतिक संवाद बहाल होगा और अंतत: यमन तथा क्षेत्र में शांति और स्थिरता आएगी।’’

श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘इससे यमन को कोविड-19 से निपटने में वैश्विक समुदाय के साथ आने में भी मदद मिलेगी।’’

सऊदी अरब नीत गठबंधन ने देश में शांति लाने के संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों के समर्थन में दो सप्ताह के लिए इसके परिचालन पर रोक लगाने की घोषणा की।

शुक्रवार दोपहर बाद से संघर्ष विराम प्रभाव में आया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)