दुबई , तीन जुलाई कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लागू यात्रा पाबंदियों के कारण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में फंसे अपने नागरिकों को वहां से लाने के लिये भारत नौ और उड़ानें परिचालित करेगा।
दुबई स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के मुताबिक एअर इंडिया एक्सप्रेस वंदे भारत मिशन के तहत शारजाह से दक्षिण भारत के शहरों के लिये इन उड़ानों का परिचालन करेगी।
यह भी पढ़े | पाकिस्तान के पंजाब में ट्रेन और सिख तीर्थयात्रियों की बस के बीच भीषण टक्कर, कम से कम 20 की मौत.
दूतावास ने ट्विटर पर घोषणा की, ‘‘सभी भारतीयों को शारजाह से एअर इंडिया एक्सप्रेस उड़ानों की टिकटों की सीधी बिक्री के बारे में सूचित किया जाता है। इन उड़ानों के लिये टिकटों की बिक्री तीन जुलाई को स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे से शुरू होगी। बिक्री शुरू होने पर अपनी टिकट बुक करना सुनिश्चित करें। ’’
गल्फ न्यूज की खबर के मुताबिक इन उड़ानों का परिचालन नौ से 14 जुलाई तक होगा। ये उड़ानें मदुरै, कोयंबटूर, तिरूवनंतपुरम, तिरूचिरापल्ली, कोच्चि और हैदराबाद जाएंगी।
खबर में कहा गया है कि 25 प्रतिशत टिकटों को आपात बुकिंग के लिये सुरक्षित रखा गया है।
यूएई स्थित भारतीय दूतावास ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, ‘‘सवा लाख से अधिक भारतीय सात मई से यूएई से सुरक्षित रूप से स्वदेश लौट चुके हैं। हम उस वक्त तक वंदे भारत मिशन जारी रखेंगे, जब तक कि स्वदेश लौटना चाह रहे सभी लोग चले नहीं जाते हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)