Junior Men's Hockey World Cup: भारत 2025 में जूनियर हॉकी विश्व कप की करेगा मेजबानी, FIH ने किया ऐलान
FIH Men's Junior World Cup (Photo: @FIH_Hockey)

लुसाने (स्विट्जरलैंड), 11 जून: भारत अगले साल पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के कार्यकारी बोर्ड ने मंगलवार को यह घोषणा की.

यह प्रतियोगिता दिसंबर में खेली जाएगी. प्रतियोगिता में यह पहला अवसर होगा जबकि इसमें 24 टीम हिस्सा लेंगी.एफआईएच के अध्यक्ष तैयब इकराम ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, ‘‘मुझे बहुत खुशी है कि एफआईएच हॉकी जूनियर विश्व कप में भाग लेने वाली टीमों की संख्या बढ़ गई है और मैं अगले साल इन 24 युवा टीमों को खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं. यह 24 टीमें हमारे खेल के भविष्य का प्रतिनिधित्व करेंगी.’’ यह भी पढ़ें: Qatar vs IND FIFA WC 2026 Asian Qualifiers Live Streaming: फीफा विश्व कप एशियाई क्वालीफायर में कतर से भिड़ेगी भरतीय फुटबॉल टीम, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

पिछला जूनियर विश्व कप 2023 में कुआलालंपुर में खेला गया था जिसमें जर्मनी ने फाइनल में फ्रांस को 2-1 से हराकर खिताब जीता था। स्पेन तीसरे और भारत चौथे स्थान पर रहा था. भारत इससे पहले तीन बार 2013 (नई दिल्ली), 2016 (लखनऊ) और 2021 (भुवनेश्वर) में टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुका है. भारत 2016 में चैंपियन भी बना था.

इकराम ने कहा,‘‘मैं एक और शानदार प्रतियोगिता को आयोजित करने की प्रतिबद्धता के लिए हॉकी इंडिया का आभार व्यक्त करता हूं.’’ हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा,‘‘इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के मेजबानी मिलने से भारत के अंतरराष्ट्रीय हॉकी में बढ़ते महत्व तथा भविष्य की पीढ़ियों के लिए खेल का विकास करने के हमारे समर्पण का पता चलता है.’’

हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने इसे भारतीय हॉकी के लिए महत्वपूर्ण कदम करार दिया. उन्होंने कहा,‘‘हम पर भरोसा बनाए रखने के लिए हम एफआईएच का आभार व्यक्त करते हैं. हॉकी को नहीं ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए यह प्रतियोगिता महत्वपूर्ण होगी. इससे नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी। हम इसे यादगार टूर्नामेंट बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)