जरुरी जानकारी | भारत ने चीन, जापान से आयातित रसायन की डंपिंग रोधी जांच शुरू की

नयी दिल्ली, एक अप्रैल भारत ने चीन और जापान से रबड़ उद्योग में इस्तेमाल होने वाले रसायन के आयात की डंपिंग रोधी जांच शुरू की है। एक कंपनी की शिकायत पर यह कदम उठाया गया है।

वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ‘अघुलनशील सल्फर’ की कथित डंपिंग की जांच कर रहा है।

ओरिएंटल कार्बन एंड केमिकल्स लि. ने इन दोनों देशों से आने वाले रसायनों की कथित डंपिंग की जांच करने के लिए प्राधिकरण को आवेदन दिया था।

डीजीटीआर की अधिसूचना के अनुसार, कंपनी ने डंपिंग के कारण घरेलू उद्योग को हुई क्षति के संबंध में प्रथम दृष्ट्या सबूत प्रदान किये हैं।

इसमें कहा गया है, ‘‘प्राधिकरण कथित डंपिंग और इसके परिणामस्वरूप घरेलू उद्योग को हुए नुकसान की डंपिंग रोधी जांच शुरू कर रहा है।’’

यदि यह साबित हो जाता है कि डंपिंग से घरेलू कंपनियों को नुकसान पहुंचा है तो डीजीटीआर आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश करेगा।

शुल्क लगाने का अंतिम निर्णय वित्त मंत्रालय करता है।

रमण अजय

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)