भारत ने दुनिया को दिखाया रास्ता, उभरती अर्थव्यवस्थाएं भारत के डिजिटल बदलाव को दोहराने की इच्छुक
Digital Rupee (File Photo)

यहां जी20 शेरपा की बैठक में आधार, विशिष्ट भुगतान अवसंरचना और प्रत्यक्ष लाभ अंतरण जैसे डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे में भारत की पहल की सराहना की गई. यह बात जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने कही. उन्होंने कहा कि कई सदस्यों ने अन्य विकासशील देशों में ‘‘मॉडल को दोहराने की आवश्यकता’’ पर जोर दिया.

कांत ने ‘पीटीआई-’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने जी20 की भारत की अध्यक्षता के तहत पहली शेरपा बैठक में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में शुरू किए गए कोविड टीकाकरण अभियान को लागू करने संबंधी कोविन ऐप और 50 करोड़ लोगों को बीमा कवर देने वाली आयुष्मान भारत योजना जैसी डिजिटल पहलों पर भी प्रकाश डाला.