भारत ने पाकिस्तानी एयरलाइन के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद रखने की अवधि 24 जुलाई तक बढ़ाई
Representational Image | PTI

नयी दिल्ली, 23 जून:  भारत ने सोमवार को पाकिस्तानी विमानन कंपनियों द्वारा संचालित उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद रखने की अवधि एक महीने के लिए बढ़ाकर 24 जुलाई तक कर दी है.

भारतीय हवाई क्षेत्र 30 अप्रैल से पाकिस्तानी विमानन कंपनियों और ऑपरेटर द्वारा संचालित, या उनके स्वामित्व वाले या उनके द्वारा पट्टे पर लिए गए विमानों, जिनमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं, के लिए बंद है.

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न उपायों के तहत यह प्रतिबंध लगाया गया था. शुरू में प्रतिबंध 24 मई को समाप्त होना था, लेकिन इसे 24 जून तक बढ़ा दिया गया था. सोमवार को एक नया एनओटीएएम (नोटिस टू एयरमैन) जारी किया गया, जिसमें पाबंदी को एक महीने और बढ़ाकर 24 जुलाई, 2025 तक कर दिया गया.

एनओटीएएम के अनुसार, भारतीय हवाई क्षेत्र पाकिस्तान में पंजीकृत विमानों और पाकिस्तानी विमानन कंपनियों और ऑपरेटरों द्वारा संचालित, उनके स्वामित्व वाले या पट्टे पर लिए गए विमानों, जिनमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं, के लिए उपलब्ध नहीं होगा.

इस बीच, पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने की अवधि एक महीने बढ़ाकर 24 जुलाई तक कर दी है. भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित करने के बाद 24 अप्रैल को पाकिस्तान ने 24 मई तक भारत के लिए अपने हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध लगा दिया था. बाद में हवाई क्षेत्र पर इस प्रतिबंध को 24 जून तक बढ़ा दिया गया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)