जरुरी जानकारी | भारत, बांग्लादेश ने एफटीए वार्ता शुरू करने की तैयारियों पर चर्चा की

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर भारत और बांग्लादेश ने आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए बातचीत शुरू करने की तैयारियों पर चर्चा की है। रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

इसपर भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले सप्ताह ढाका में आयोजित ‘व्यापार पर संयुक्त कार्यसमूह’ (जेडब्ल्यूजी) की अधिकारी स्तर की बैठक के दौरान चर्चा की गई।

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, “बैठक में बंदरगाह से जुड़े प्रतिबंधों को हटाने, व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) की शुरुआत पर जमीनी कार्य, मानकों के सामंजस्य और उनकी पारस्परिक मान्यता, बांग्लादेश को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जैसे कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई।”

सीईपीए एक प्रकार का एफटीए है, जिसके तहत दो व्यापारिक भागीदार अपने बीच कारोबार वाली अधिकतम वस्तुओं पर सीमा शुल्क को काफी कम करते हैं या उसे पूरी तरह समाप्त कर देते हैं। इसके अलावा, वे सेवाओं और निवेश में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए मानदंडों को भी आसान बनाते हैं।

उन्होंने सड़क और रेल बुनियादी ढांचे के विकास, मल्टी-मॉडल परिवहन के माध्यम से क्षेत्रीय संपर्क और भूमि सीमा शुल्क स्टेशनों/एकीकृत जांच चौकियों, सीमा हाट में बुनियादी ढांचे के निर्माण/उन्हें मजबूत करने से संबंधित मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया।

ये बैठकें प्रमुख व्यापार संबंधी मुद्दों पर चर्चा करने और दोनों देशों के बीच व्यापार के आर्थिक और तकनीकी सहयोग, प्रचार, सुविधा, विस्तार और विविधीकरण के अवसरों का पता लगाने के लिए वार्षिक आधार पर आयोजित की जाती हैं।

दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2021-22 में 18.13 अरब डॉलर से घटकर 2022-23 में 14.2 अरब डॉलर हो गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)