देश की खबरें | भारत-बांग्लादेश सीमा वार्ता मंगलवार से गुवाहाटी में शुरू होगी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के बीच 51वां महानिदेशक स्तरीय सीमा सहयोग सम्मेलन गुवाहाटी में 22-26 दिसंबर तक होगा।

यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई।

चार दशकों में ऐसा पहली बार होगा जब यह छमाही सम्मेलन दिल्ली से बाहर आयोजित किया जाएगा।

बीएसएफ प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई महानिदेशक राकेश अस्थाना करेंगे जबकि बीजीबी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बल के प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद शफीनुल इस्लाम करेंगे।

बयान के मुताबिक, सम्मेलन के दौरान दोनों सीमा सुरक्षा बल सीमा-पार अपराधों को काबू करने और सूचनाओं के समयबद्ध आदान-प्रदान के तंत्र को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

इसके मुताबिक, वार्ता का उद्देश्य सीमा संबंधी मुद्दों पर चर्चा और दोनों बलों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर देना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)