देश की खबरें | भारत व पुर्तगाल ने द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर भारत और पुर्तगाल ने बुधवार को रक्षा, सुरक्षा और व्यापार सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने पर सहमति जतायी।

विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके पुर्तगाली समकक्ष अगस्तो सेंटोस सिल्वा ने डिजिटल बैठक की। बैठक में उन्होंने कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

यह भी पढ़े | मध्य प्रदेश में नवरात्रि पर खुलेंगे सभी मंदिर, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंदिरों में 200 लोगों की दी अनुमति: 14 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने सहयोग के नए क्षेत्रों में संबंधों को आगे बढ़ाने पर सहमति जतायी। इन क्षेत्रों में प्रवासन, रक्षा सहयोग शामिल हैं। दोनों विदेश मंत्री आर्थिक संबंधों को गहरा बनाने पर भी सहमत हुए।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वार्ता में दोनों विदेश मंत्रियों ने "संशोधित बहुपक्षवाद" के लिए अपनी प्रतिबद्धता जतायी और 2021 से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की उपस्थिति के संदर्भ में क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर निकट संपर्क तथा समन्वय बनाए रखने पर भी सहमति व्यक्त की।

यह भी पढ़े | Telangana and Andhra Pradesh Rains: पीएम मोदी ने भारी बारिश से प्रभावित तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से की बात. दिया हरसंभव मदद का भरोसा.

बयान के अनुसार दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापक सहयोग और इस बीमारी के बाद के परिदृश्य में सहयोग की संभावनाओं सहित द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा की।

जयशंकर और सिल्वा ने भारत-यूरोपीय संघ संबंधों पर भी चर्चा की।

मंत्रालय ने कहा कि दोनों विदेश मंत्री 2021 में पुर्तगाल की अध्यक्षता के दौरान भारत-यूरोपीय संघ बैठक के लिए मिलकर काम करने पर भी सहमत हुए। उस बैठक के लिए प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)