माले, 14 जुलाई भारत और मालदीव ने रविवार को अपने घनिष्ठ संबंधों को मजबूत करने तथा द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने की अडिग प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों पक्षों ने हिंद महासागर क्षेत्र में शांति तथा स्थिरता बनाए रखने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति भी जताई।
मालदीव में भारत के उच्चायुक्त मुनु महावर ने रविवार को राष्ट्रपति कार्यालय में राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात की। राष्ट्रपति कार्यालय की एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।
विज्ञप्ति के अनुसार महावर एवं मुइज्जू ने दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की तथा मालदीव में भारत द्वारा संचालित विभिन्न परियोजनाओं पर भी बात की।
इसमें कहा गया, ‘‘महावर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण स्वीकार करने और उसमें शामिल होने के लिए राष्ट्रपति का आभार व्यक्त किया।’’
मुइज्जू ने पिछले महीने प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया था।
महावर ने दोनों देशों के बीच जारी सहयोग के विभिन्न रचनात्मक तरीकों को रेखांकित किया, वहीं मुइज्जू ने प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए हुई उनकी भारत यात्रा के दौरान भारत सरकार की ओर किए गए भव्य स्वागत और सत्कार की सराहना की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)