देश की खबरें | भारत और ब्रिटेन ने प्रमुख क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की

नयी दिल्ली, तीन जून भारत और ब्रिटेन ने मंगलवार को रक्षा एवं सुरक्षा, आतंकवाद का मुकाबला करने और हरित ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर व्यापक वार्ता की।

दोनों पक्षों ने 17वें भारत-ब्रिटेन विदेश कार्यालय परामर्श (एफओसी) और प्रथम रणनीतिक निर्यात एवं प्रौद्योगिकी सहयोग वार्ता में संबंधों को विस्तारित करने के तरीकों पर चर्चा की।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने किया, जबकि ब्रिटेन का नेतृत्व विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय में स्थायी अवर सचिव (पीयूएस) सर ओलिवर रॉबिन्स ने किया।

एफओसी बैठक में मिसरी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के प्रति ब्रिटिश सरकार की एकजुटता और समर्थन के लिए भारत की तरफ से सराहना की।

भारत और ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदार हैं।

विदेश मंत्रालय ने कहा, "एफओसी ने द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं की समीक्षा और चर्चा करने का अवसर प्रदान किया। दोनों पक्षों ने भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते और दोहरे योगदान सम्मेलन के समापन का स्वागत किया।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)