जरुरी जानकारी | कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार में म्यूचुअल फंड, पेंशन कोष की भागीदारी बढ़ेः एसबीआई चेयरमैन

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने बुधवार को कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार में म्यूचुअल फंड और पेंशन कोषों की सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।

शेट्टी ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि तमाम कंपनियां अपने बॉन्ड जारी करना चाहेंगी। मेरा मानना ​​है कि अगर घरेलू एवं कॉरपोरेट बचत इन तीन निवेश श्रेणियों में जगह बना रही है, तो यह महत्वपूर्ण है कि बीमा और म्यूचुअल फंड भी कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार में सक्रिय रूप से भाग लें। मुझे नहीं लगता कि अभी इस तरह की सक्रिय भागीदारी हो रही है।’’

उन्होंने कहा कि पेंशन कोष एवं म्यूचुअल फंड एएए-रेटिंग वाले बॉन्ड में निवेश कर रहे हैं जिससे कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार को मजबूत बनाने में मदद नहीं मिलेगी।

शेट्टी ने कहा, ‘‘कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार को बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण के साथ-साथ कंपनियों के बही-खाते को भी मजबूत करना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि निवेश केवल इक्विटी में ही नहीं बल्कि म्यूचुअल फंड, पेंशन कोष और बीमा कोष में भी हो रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)