गुवाहाटी, 10 जुलाई असम की नयी हिमंत बिस्व सरमा सरकार में पुलिस मुठभेड़ के बढ़ते मामलों पर विपक्षी दलों की आलोचनाओं के बीच राज्य में शनिवार को दो अलग-अलग घटनाओं में एक और हत्या आरोपी को मार गिराया गया, वहीं दो कथित गांजा तस्कर हिरासत से भागने की कोशिश में घायल हो गये।
करीब दो महीने पहले असम में दूसरी बार भाजपा सरकार की ताजपोशी के बाद से पुलिस मुठभेड़ की घटनाओं में कम से कम 13 संदिग्ध उग्रवादी और अपराधी मारे जा चुके हैं और दुष्कर्म के आरोपियों तथा मवेशी तस्करों समेत दर्जनों लोग घायल हो गये।
ताजा घटना चिरांग और कोकराझार जिलों से सामने आई हैं जो बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) के हिस्से हैं।
चिरांग जिले में एक होमगार्ड की हत्या का आरोपी पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश के दौरान मारा गया। चिरांग जिला पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘चिरांग पुलिस ने होमगार्ड इयाद अली की नृशंस हत्या के मामले का खुलासा 24 घंटे के अंदर कर दिया था। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिये गये।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश के दौरान आरोपी अब्दुल खालिक को गोलियां लगीं और बाद में उसकी मौत हो गयी।’’
एक अन्य घटना में कोकराझार जिला पुलिस ने कथित रूप से दो करोड़ रुपये बाजार मूल्य के 840 किलोग्राम गांजा की तस्करी कर रहे ट्रक को असम-पश्चिम बंगाल अंतरराज्यीय सीमा के पास श्रीरामपुर में रोका।
कोकराझार जिला पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘दो आरोपियों ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया और हिरासत से भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने हालात को काबू में करने के लिए गोलियां चला दीं जिसमें दोनों आरोपी गंभीर रूप से जख्मी हो गये।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)