जैसलमेर, 21 दिसंबर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने बुधवार को सम में बीएसएफ पार्क का उद्घाटन किया।
इस पार्क में हथियार प्रदर्शनी, फोटो गैलरी, ऑडियो-वीडियो विजुअल हॉल, फायरिंग सिम्युलेटर, चिल्ड्रन पार्क सहित अनेक प्रकार की सुविधाएं होंगी।
इस अवसर पर सिंह ने कहा सीमा सुरक्षा बल भारत की प्रथम रक्षा पंक्ति है और उनका मानना है कि प्रथम रक्षा पंक्ति तभी और मजबूत हो सकती है जब ‘‘सीमावर्ती इलाके में रहने वाले लोग हमारे आंख और कान बनें व हमें और सशक्त करें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने सम में एक बीएसएफ डेजर्ट पार्क विकसित किया है। जहां पर सीमा संबंधी जितनी भी चीजों जैसे सीमा पर तारबंदी, सीमा पर लाइट, निगरानी व टॉवर आदि के बारे में दिखाया गया है।’’
सिंह ने अपने एक दिवसीय जैसलमेर दौरे के दौरान रिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर राजस्थान फ्रंटियर की वर्तमान सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत विचार-विमर्श किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)