देहरादून, चार जुलाई उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में कोविड-19 के इलाजरत मरीजों की संख्या में कमी आने पर शनिवार को संतोष व्यक्त किया लेकिन इस बात को रेखांकित किया कि महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में लगातार सतर्कता और सजगता बरते जाने की जरूरत है।
वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा करते हुए हुए रावत ने कहा कि यह अच्छा है कि कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 500 से कम हो गई है और लोगों के ठीक होने की दर राज्य में सुधर कर 81 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है, लेकिन लगातार सजगता बरतने की जरूरत है और स्थिति से निपटने में प्रशासनिक स्तर पर किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़े | मुंबई में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जल-जमाव: 4 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
उन्होंने अधिकारियों से संपर्कों की पहचान करने, निगरानी और नमूने लेने तथा मृत्यु दर कम करने पर ज्यादा ध्यान देने को कहा।
रावत ने जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को गंभीर मरीजों की व्यक्तिगत निगरानी करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर रूप से बीमार रोगियों के स्वास्थ्य की स्थिति की लगातार निगरानी की जरूरत है।
यह भी पढ़े | नोएडा के बाल सुधार गृह के 13 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, किया गया था एंटीजन टेस्ट.
उन्होंने कहा कि मास्क लगाने और सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन होना चाहिए।
आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धा करार देते हुए रावत ने कहा कि उनके वेतन के भुगतान में किसी तरह का विलंब नहीं होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पर्याप्त फेस-शील्ड और सेनेटाइजर भी उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)