देश की खबरें | तौकीर शेख मामले में हिमंत ने कहा, भारत में काम कर रहे व्यक्ति को पाकिस्तान से वेतन मिला

गुवाहाटी, 27 मार्च असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि पाकिस्तान के अली तौकीर शेख और भारत में उसके साझेदारों के बीच संबंधों की जांच कर रही विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पाया है कि इस देश में काम करने वाले एक व्यक्ति को तीन साल तक पाकिस्तान से वेतन मिला।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से कथित संबंधों को लेकर उठे विवाद के बीच, असम पुलिस ने पिछले महीने एक प्राथमिकी दर्ज की थी और भारत के आंतरिक मामलों पर शेख की सोशल मीडिया टिप्पणियों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था।

पाकिस्तान योजना आयोग के सलाहकार और कोलबर्न के पूर्व सहयोगी शेख पर बीएनएस और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए थे।

जांच की प्रगति के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एसआईटी को पिछले दो महीने में 'अकाट्य दस्तावेज मिले हैं, जिनसे स्पष्ट रूप से स्थापित होता है कि किसी व्यक्ति को पाकिस्तान से पैसा मिला था।”

उन्होंने कहा, "वह भारत में काम कर रहा था/रही थी, लेकिन उसे पड़ोसी देश से तीन साल से वेतन मिल रहा था।"

असम के पुलिस महानिदेशक हरमीत सिंह ने शेख के खिलाफ मामले की जांच के लिए फरवरी में एसआईटी का गठन किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)