Sensex Update: शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 550 अंक चढ़ा
विदेशी कोषों की आवक और वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के चलते शेयर बाजार बृहस्पतिवार को बढ़त के साथ खुले. इससे पहले लगातार दो कारोबारी सत्रों में बाजार को गिरावट का सामना करना पड़ा था.
मुंबई, 8 सितंबर : विदेशी कोषों की आवक और वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के चलते शेयर बाजार बृहस्पतिवार को बढ़त के साथ खुले. इससे पहले लगातार दो कारोबारी सत्रों में बाजार को गिरावट का सामना करना पड़ा था. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 550.73 अंक चढ़कर 59,579.64 पर पहुंच गया. इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 156.1 अंक बढ़कर 17,780.50 पर था.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान में थे. एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फाइनेंस बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. अन्य एशियाई बाजारों में सोल और तोक्यो के बाजार हरे रंग में कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई और हांगकांग में गिरावट हुई. अमेरिकी बाजार बुधवार को तेजी के साथ बंद हुए थे. यह भी पढ़ें : हरियाणा के आदमपुर में केजरीवाल करेंगे ‘‘तिरंगा यात्रा’’ का नेतृत्व
सेंसेक्स बुधवार को 168.08 अंक या 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 59,028.91 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 31.20 अंक या 0.18 फीसदी टूटकर 17,624.40 पर बंद हुआ. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.05 प्रतिशत चढ़कर 88.92 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 758.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.