भोपाल, 29 अप्रैल मध्य प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़ कर 130 हो गई तथा संक्रमितों की कुल संख्या 2,560 पर पहुंच गई।
मध्य प्रदेश सरकार के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 10 लोगों मौत हुयी है। इनमें उज्जैन में तीन, इंदौर एवं खंडवा में दो—दो और भोपाल, रायसेन एवं खरगोन में एक—एक मौत शामिल है। इस अवधि में संक्रमण के 173 नये मामले सामने आये हैं।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 1,969 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से 1,918 की हालत स्थित है जबकि 51 मरीज गंभीर हैं। कुल 461 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। स्वस्थ हुये मरीजों का प्रतिशत 18 पर पहुंच गया है।
प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस की महामारी से सबसे अधिक 65 मौतें अकेले इन्दौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 23, भोपाल में 14, देवास एवं खरगोन में सात—सात, खंडवा में तीन, रायसेन, होशंगाबाद एवं मंदसौर में दो—दो और छिंदवाड़ा, जबलपुर, आगर मालवा, धार, एवं अशोकनगर एक-एक मरीज की मौत हुई है।
प्रदेश के कुल 52 में से 31 जिलों के लोग अब तक कोविड—19 के लिए संक्रमित पाये गये हैं।
प्रदेश में इंदौर में आज कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 104 नये मामले आये हैं, जबकि इसके बाद भोपाल में 25, खंडवा में 10, खरगोन में नौ, धार एवं जबलपुर में आठ—आठ, उज्जैन में चार, रायसेन में दो और होशंगाबाद, देवास एवं आगरमालवा में एक—एक नया मामला सामने आया है।
इसी के साथ कोरोना वायरस की महामारी से बुरी तरह प्रभावित इंदौर में कोविड—19 की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,476 हो गयी है, जबकि भोपाल में 483, उज्जैन में 127, जबलपुर में 78, खरगोन में 70, रायसेन में 47, धार में 48, खंडवा में 46, होशंगाबाद में 35, देवास में 24 एवं आगर मालवा में 12 हो गई है।
इनके अलावा बड़वानी में अब कोरोना वायरस से 24 लोग संक्रमित हैं, जबकि मुरैना, रतलाम एवं विदिशा में 13—13, मंदसौर में नौ, शाजापुर में छह, सागर और छिंदवाड़ा में पांच-पांच, श्योपुर एवं ग्वालियर में चार—चार, अलीराजपुर में तीन, शिवपुरी, टीकमगढ़, रीवा एवं शहडोल में दो—दो और बैतूल, हरदा, डिंडोरी, बुरहानपुर एवं अशोकनगर में एक—एक कोरोना वायरस की बीमारी के चपेट में आया है। , दो मरीज अन्य राज्य के हैं।
कोरोना वायरस के घातक संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में प्रभावित जिलों में कुल 664 निषिद्ध क्षेत्र बनाए गए हैं। यहां लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)