देश की खबरें | लखीमपुर खीरी में लाइनमैन की मौत मामले में जेई समेत दो गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी (उप्र), 14 अप्रैल लखीमपुर खीरी जिले में तैनात उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के एक लाइनमैन के आत्मदाह के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक अवर अभियंता (जेई) और एक लाइनमैन को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने यहां बताया कि मामले में अवर अभियंता नागेंद्र शर्मा और लाइनमैन जगतपाल को पलिया थाना क्षेत्र के निघासन रोड पर टेहरा तिराहे से गिरफ्तार किया गया।

लाइनमैन गोकुल ने अवर अभियंता (जेई) की कथित प्रताड़ना और एक रात के लिए पत्नी की मांग करने से तंग आकर खुद के ऊपर डीजल डालकर नौ अप्रैल को आग लगा ली थी, जिसकी उपचार के दौरान 10 अप्रैल को मौत हो गई। इस मामले में अवर अभियंता और एक अन्‍य लाइनमैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को निलंबित कर दिया गया था।

पुलिस के अनुसार, मृतक गोकुल की पत्नी राजकुमारी ने अपनी प्राथमिकी में अवर अभियंता द्वारा पैसे की जबरन वसूली और अनैतिक मांगों के आरोपों को दोहराया और त्रासदी के लिए अभियंता के साथ ही एक लाइनमैन को भी जिम्मेदार ठहराया। राजकुमारी देवी ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि अवर अभियंता नागेंद्र शर्मा और लाइनमैन जगतपाल तबादले के लिए निरंतर मानसिक रूप से उत्पीड़न कर रहे थे और पलिया तबादला कराने के नाम पर एक लाख रुपये और एक रात के लिए प्रार्थिनी (राजकुमारी देवी) को अपने पास बुला रहे थे।

गोकुल को पहले पलिया उपकेंद्र के मानगपुर में तैनात किया गया था, लेकिन कुछ हफ्ते पहले उसका तबादला अलीगंज में कर दिया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)