देश की खबरें | केरल में कोविड-19 के 7,002 नए मामलों के साथ आंकड़ा 4.62 लाख के पार पहुंचा
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम, छह नवंबर केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 7,002 नए मामले सामने आए जबकि 7,854 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए। नए संक्रमितों में 66 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 27 और मौतें होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,640 हो गई।

यह भी पढ़े | दिल्ली सरकार ने पराली पर बाॅयो डीकंपोजर केमिकल छिड़काव के प्रभाव के अध्ययन के लिए बनाई समिति.

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि राज्य में 3,88,504 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,62,469 हो गई है।

वर्तमान में कुल 83,208 लोगों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े | West Bengal: पश्चिम बंगाल में अमित शाह ने भरी हुंकार, बोले- 200 से ज्यादा सीटें जीतकर राज्य में बनाएंगे सरकार.

त्रिशूर में कोविड-19 के सर्वाधिक 951, कोझिकोड में 763, मलप्पुरम में 761 और एर्णाकुलम में 673 नए मामले सामने आए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)