
श्रीनगर, सात मई जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में रहने वाले दृष्टिबाधित व्यक्ति अली मोहम्मद राठेर ने घर से मतदान की नयी सुविधा का लाभ उठाते हुए मंगलवार को मतदान किया।
राठेर कश्मीर घाटी में इस सुविधा का लाभ पाने वाले पहले व्यक्ति हैं।
वे लोग जो मतदान के लिए मतदान केंद्र जाने में सक्षम नहीं हैं, उनके लिए निर्वाचन आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव में इस नयी सुविधा की शुरुआत की है।
जिला निर्वाचन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर जिले के हजरतबल विधानसभा क्षेत्र के दारा इलाके के निवासी राठेर (75) घर से मतदान की सुविधा के माध्यम से वोट देने वाले कश्मीर घाटी के पहले व्यक्ति बन गये हैं।
अधिकारी ने बताया, ''19-हजरतबल खंड के भाग 68 में दृष्टिबाधित मतदाता (दिव्यांग) अली मोहम्मद राठेर ने दारा में घर से मतदान किया और उस मतपेटी को सील कर दिया गया।''
श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को मतदान होना है।
राठेर के अलावा हरवान इलाके में रहने वालीं 90 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला ने भी घर से मतदान की सुविधा का लाभ उठाया।
जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों की एक टीम मंगलवार को डल झील क्षेत्र सहित श्रीनगर के विभिन्न स्थानों पर गई, ताकि घर से मतदान की सुविधा के तहत पंजीकरण कराने वाले मतदाताओं को यह सुविधा मिल सके।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)