इंदौर (मध्यप्रदेश), चार अप्रैल इंदौर में एक व्यक्ति ने ‘प्रेम त्रिकोण’ की वजह से बृहस्पतिवार को 22 वर्षीय युवती और उसके दोस्त की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ऋषिकेश मीणा ने बताया कि खण्डवा रोड स्थित स्वामीनारायण मंदिर परिसर में हुए विवाद के बाद अभिषेक यादव (26) ने स्नेहलता जाट (22) और उसके दोस्त दीपक जाट (25) को देशी पिस्तौल से गोली मारी।
उन्होंने बताया कि दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद यादव भाग कर एक निजी महाविद्यालय में पहुंचा और इसी हथियार से आत्महत्या कर ली।
डीसीपी ने बताया, "पहली नजर में मामला प्रेम त्रिकोण का लग रहा है। वारदात की स्पष्ट वजह पता लगाने के लिए हम विस्तृत जांच कर रहे हैं।"
उन्होंने बताया कि दोहरे हत्याकांड का आरोपी यादव सीहोर जिले का रहने वाला था।
डीसीपी ने बताया कि हत्याकांड में इस्तेमाल देशी पिस्तौल घटनास्थल से बरामद कर ली गई है।
चश्मदीदों के मुताबिक, गोलीबारी से पहले तीनों ने स्वामीनारायण मंदिर में करीब आधे घण्टे तक बातचीत की।
हर्ष
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY