देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर के डोडा में सरकारी कर्मचारी पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज

जम्मू, एक मई जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बृहस्पतिवार को एक सरकारी अधिकारी के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में मामला दर्ज किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एसीबी के प्रवक्ता ने बताया कि यह मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शाहीलाल शौकत अली की चल-अचल संपत्तियों की कीमत करोड़ों रुपये है।

प्रवक्ता ने बताया कि अली बनिहाल में उपभोक्ता मामले एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के तहसील आपूर्ति कार्यालय (टीएसओ) में रात्रि प्रहरी के रूप में कार्यरत है और उस पर आय से अधिक चल एवं अचल संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।

उन्होंने बताया कि जांच से पता चला है कि अली ने काफी संपत्ति अर्जित की है, जिनमें जम्मू के इसराराबाद-सिधरा में एक बड़ा दोमंजिला आवास, बनिहाल में एक और ऐसी ही संपत्ति, कई भूखंड और लक्जरी वाहन शामिल हैं।

अदालत द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर अली के सिधरा, जम्मू और बनिहाल स्थित आवासों की व्यापक तलाशी ली गई।

प्रवक्ता ने बताया कि बरामद वस्तुओं में 16 चेक बुक, पांच बैंक पासबुक, संपत्ति के दस्तावेज, अंतरराष्ट्रीय यात्रा की तस्दीक करने वाला एक पासपोर्ट, विदेशी मुद्रा और वरिष्ठ अधिकारियों की तीन आधिकारिक रबर स्टैंप शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)