नयी दिल्ली, 29 फरवरी केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक प्रवीण सूद ने बृहस्पतिवार को कहा कि सीबीआई एक ऐसी जगह है जहां दुनिया की नजरों से पहचान छुपाकर गुपचुप तरीके से काम करना होता है।
गाजियाबाद में एजेंसी की अकादमी में उप-निरीक्षकों के अलंकरण समारोह को संबोधित करते हुए, सूद ने कहा कि युवा अधिकारियों को एक अलग सोच अपनाकर अपना काम करने का प्रयास करना चाहिए और अपने कार्यों को इस तरह से करना चाहिए जिससे उसके बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।
अधिकारियों को विभिन्न विषयों और विशेषज्ञताओं में 38 सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद शामिल किया गया है। सूद ने ‘पासआउट’ हुए 30 विद्यार्थियों को पदक और ट्रॉफियां भी प्रदान कीं।
सीबीआई प्रमुख ने नए रंगरूटों से कहा कि एजेंसी भ्रष्टाचार विरोधी, साइबर अपराध, आर्थिक अपराध जैसे विभिन्न अपराधों की जांच में कई विशेषज्ञता प्रदान करती है।
अधिकारियों से पूरी सेवा के दौरान अच्छा आचरण बनाए रखने का आह्वान करते हुए, निदेशक ने इस बात पर जोर दिया कि सीबीआई एक ऐसी जगह है जहां दुनिया की नजरों से पहचान छुपाकर गुपचुप तरीके से काम करना होता है।
सूद ने कहा कि सीबीआई अधिकारियों के रूप में, शामिल नये लोग संगठन के ‘ब्रांड एंबेसडर’ बनने जा रहे हैं क्योंकि उनके आचरण और कार्यों पर हमेशा अदालत और जनता की नजर रहेगी और जिसका असर एजेंसी पर पड़ता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)