Imran Khan Attacked: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पूर्व पत्नियों ने उनपर हमले की निंदा की
इमरान खान (Photo Credits ANI)

Imran Khan Attacked: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नियों ने उनपर हुए हमले की निंदा की और इस बात पर राहत जताई कि ऑपरेशन के बाद उनकी हालत स्थिर है. पंजाब प्रांत के वजीराबाद में एक विरोध मार्च के दौरान बृहस्पतिवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख के काफिले पर हमला किया गया था और खान के पैर में गोली लगी थी. हमले में एक शख्स की मौत हो गई है तथा कम से कम 10 लोग जख्मी हो गए हैं. पूर्व क्रिकेटर से नेता बने खान ने तीन शादियां की हैं. पिछली दो शादियां उनके तलाक के साथ खत्म हो गई थी. यह भी पढ़े: Attack on Imran Khan: पाकिस्तान क्रिकेट बिरादरी ने पूर्व पीएम और कप्तान इमरान खान पर हमले पर क्या कहा- जानें

उनकी पहली शादी ब्रिटेन के अरबपति की बेटी जेमिमा गोल्डस्मिथ से हुई थी जो नौ साल तक चलीं.  उनसे खान के दो बेटे हैं.  उनकी दूसरी शादी टीवी एंकर रेहम खान से 2015 में हुई थी जो सिर्फ 10 महीने ही चल सकी. 70 वर्षीय खान ने तीसरी शादी अपनी ‘ आध्यात्मिक पथ प्रदर्शक’ बुशरा मानेका से 2018 में की थी खान की पूर्व पत्नी गोल्डस्मिथ ने इस बात पर राहत व्यक्त की है कि उनके पूर्व पति की हालत स्थिर है और उन्होंने खान को बचाने वाले शख्स इब्तेसाम को ‘नायक’ बताया है,

उन्होंने यह भी कहा कि उनके बेटों ने हमलावर को पकड़ने वाले शख्स का आभार व्यक्त किया है.

जेमिमा गोल्डस्मिथ (48) ने कहा, “ यह हमें डराने वाली खबर थी... ईश्वर का शुक्र है कि वह ठीक हैं. भीड़ में से बंदूकधारी को काबू करने वाले शख्स का उनके बेटों ने शुक्रिया किया है।”गोल्डस्मिथ 2004 में इमरान खान से अलग हो गई थी।रेहम खान ने ट्विटर पर कहा, “ पीटीआई प्रमुख इमरान खान और पार्टी के अन्य सदस्यों पर गोलीबारी हैरान करने वाली और निंदनीय है.

हमारे सभी सियासतदां के सार्वजनिक कार्यक्रमों की सुरक्षा को प्रांतीय व संघीय कानून प्रवर्तकों और हमारी एजेंसियों को सुनिश्चित करना चाहिए।”इमरान खान पर हमला पंजाब प्रांत में वजीराबाद शहर के अल्लाहवाला चौक के पास हुआ था। वह जल्द चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर इस्लामाबाद तक ‘लॉन्ग मार्च’ का नेतृत्व कर रहे थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)