जरुरी जानकारी | सरसों तिलहन, मूंगफली, सोयाबीन तेल तिलहन तथा बिनौला तेल कीमतों में सुधार

नयी दिल्ली, 24 मई विदेशी बाजारों में मिले जुले रुख के बीच देश में शुक्रवार को सरसों तिलहन, मूंगफली एवं सोयाबीन तेल तिलहन तथा बिनौला तेल कीमतों में सुधार आया। जबकि हाल के दिनों में काफी मजबूत दाम रहने के बाद सरसों तेल के भाव में मामूली गिरावट आई। बाजार सूत्रों ने शुक्रवार को यह कहा।

मलेशिया एक्सचेंज में अधिक घट बढ़ नहीं रहने के बीच कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन के दाम पूर्ववत बने रहे।

शिकॉगो एक्सचेंज में मामूली सुधार है और यहां शाम का बाजार बंद है। दूसरी ओर मलेशिया एक्सचेंज किसी खास घट बढ़ के बगैर बंद हुआ।

सूत्रों ने कहा कि देश के हरियाणा के किसानों की अधिकतम सरसों फसल बाजार में पहले खप चुकी है जहां प्रदेश सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरसों की खरीद की। किसानों की ओर से कम आपूर्ति की स्थिति के कारण सरसों तिलहन कीमतों में सुधार आया। इसी दौरान कई ब्रांडेड तेल कंपनियों ने सरसों के दाम को लगभग 50 रुपये क्विन्टल घटाया है जिसकी वजह से सरसों तेल कीमतों में मामूली गिरावट है। हाल में सरसों तेल के दाम में लगभग 17-18 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी जो अब कुछ कम हुआ है।

उन्होंने कहा कि सरसों का दाम ऊंचा होने के कारण हल्के तेल में सोयाबीन की मांग निकली है जिसकी वजह से सोयाबीन तेल तिलहन में सुधार है। दूसरी ओर किसानों के नीचे भाव में कम बिकवाली करने से मूंगफली तेल तिलहन में भी सुधार है। बिनौले का तो माल ही नहीं है और छिटपुट कारोबार के बीच बिनौला तेल कीमत मे भी सुधार है। मलेशिया एक्सचेंज में कोई खास घट बढ़ नहीं होने के बीच सीपीओ और पामोलीन तेल के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन - 6,075-6,125 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली - 6,200-6,475 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,850 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,245-2,545 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 11,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,910-2,010 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,910-2,025 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,275 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,125 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,750 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,800 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,950 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,925 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 9,000 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना - 4,850-4,870 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,650-4,770 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,075 रुपये प्रति क्विंटल।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)