नयी दिल्ली, 20 फरवरी वैश्विक बाजारों में हल्की तेजी के बीच सीमित आयातित आपूर्ति के कारण दिल्ली बाजार में सरसों तिलहन, मूंगफली समेत लगभग सभी तेल-तिलहनों के भाव में मंगलवार को सुधार हुआ। बाजार सूत्रों ने यह जानकारी दी।
मलेशिया और शिकॉगो दोनों जगह हल्की बढ़त है।
सूत्रों ने कहा कि एक तरफ आयातित आपूर्ति सीमित है और दूसरी तरफ वैश्विक बाजारों में सुधार है, इसके कारण सरसों तिलहन, मूंगफली समेत लगभग सभी तेल-तिलहनों के भाव में सुधार रहा।
उन्होंने कहा कि आयातित पामोलीन, सोयाबीन और सूर्यमुखी से पांच रुपये किलो महंगा है। लेकिन उपभोक्ता को सोयाबीन और सूरजमुखी महंगा मिल रहा है और पामोलीन सस्ता मिल रहा है।
सूत्र ने कहा कि सूरजमुखी और सोयाबीन के थोक भाव में कमी आई है, इसके बावजूद खुदरा बाजार में उपभोकताओं को यह सही दर पर नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि आगामी त्योहार को देखते हुए सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 5,250-5300 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 6,225-6,300 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,650 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,185-2,460 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 9,750 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,665-1,765 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,665 -1,770 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,850 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,525 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,200 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 8,300 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,350 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,350 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 8,485 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,650-4,680 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,460-4,500 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,050 रुपये प्रति क्विंटल।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY