गुवाहाटी, 30 जुलाई असम में बाढ़ की स्थिति में बृहस्पतिवार को कुछ सुधार हुआ। हालांकि, एक और व्यक्ति की मौत के साथ ही प्रदेश में इस आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 108 हो गयी है । सरकारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है ।
बुलेटिन में कहा गया है कि ब्रह्मपुत्र एवं इसकी सहायक नदियों में आयी बाढ़ के कारण प्रदेश के 22 जिलों में प्रभावित लोगों की संख्या अब घटकर 12 लाख रह गयी है। बुलेटिन में कहा गया है कि बुधवार को 21 जिलों में यह संख्या 17 लाख थी ।
असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने बाढ़ प्रभावित बरपेटा और बक्सा जिलों का दौरा किया, जहां उफनती नदियों ने लाखों लोगों को बेघर कर दिया है ।
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार मोरी गांव जिले में बाढ़ के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जिससे प्रदेश में इससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 108 हो गयी है।
यह भी पढ़े | Unlock3: दिल्ली में खत्म हुआ नाइट कर्फ्यू, अब खुलेंगे होटल और साप्ताहिक बाजार.
प्राधिकरण ने बताया कि प्रदेश में बाढ़ के कारण हुए भूस्खलन के कारण 26 लोगों की मौत हो चुकी है।
एएसडीएमए की रिपोर्ट में कहा गया है कि 12 लाख से अधिक लोग अब भी प्रदेश में बाढ़ की चपेट में हैं । बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित जिला गोवालपारा है, जहां तीन लाख 76 हजार लोग प्रभावित हुये हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य आपदा मोचन बल, जिला प्रशासन एवं स्थानीय लोगों ने अलग-अलग स्थानों पर पिछले 24 घंटे में 46 लोगों को बचाया है ।
एएसडीएमए ने कहा है कि प्रदेश में 1339 गांव अब भी जलमग्न हैं और करीब 82170 हेक्टेयर में खड़ी फसलें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)