नयी दिल्ली, 27 मई अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के रुख के बीच दिल्ली तेल तिलहन बाजार में बुधवार को सरसों, सोयाबीन, बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा) जैसे देशी तेलों के साथ साथ सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में भी सुधार दर्ज हुआ।
सूत्रों ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरसों की सरकारी खरीद होने के कारण अब किसान मंडी में कम ऊपज ला रहे हैं जिससे मुख्यत: सरसों कीमतों सुधार आया है।
यह भी पढ़े | IRCTC New Rules: लॉकडाउन में बदला रेलवे का रिजर्वेशन और कंसेशन नियम, जान लेंगे तो होगा फायदा.
उन्होंने कहा कि गुजरात की मंडियों में मूंगफली की नयी फसल आने से मूंगफली कीमतों पर दबाव है जिसके कारण मूंगफली तेल कीमतों में गिरावट देखी जा रही है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 लॉकडाऊन में ढील दिये जाने के बाद छोटे रेस्तरां, होटलों की मांग बढ़ने से सीपीओ एक्स कांडला और पामोलीन तेल कीमतों में भी सुधार आया है। अन्य तेलों के भाव पूर्ववत बोले गये।
यह भी पढ़े | टिड्डी दल का आक्रमण: टिड्डियों से जुड़ी ये बातें शायद ही जानते होंगे आप, एक बार जरुर पढ़ें.
बुधवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन - 4,550- 4,600 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।
मूंगफली - 4,825- 4,875 रुपये।
वनस्पति घी- 945 - 1,050 रुपये प्रति टिन।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,950 रुपये।
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,960 - 2,010 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 9,280 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,505 - 1,650 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,575 - 1,695 रुपये प्रति टिन।
तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,000 - 13,000 रुपये।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,600 रुपये।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,500 रुपये।
सोयाबीन तेल डीगम- 7,430 रुपये।
सीपीओ एक्स-कांडला- 6,600 रुपये।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,550 रुपये।
पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,000 रुपये।
पामोलीन कांडला- 7,250 रुपये (बिना जीएसटी के)।
सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,875- 3,925 लूज में 3,675--3,725 रुपये।
मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)