वाशिंगटन, 10 फरवरी अमेरिका के बाइडन प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि ‘क्वाड’ स्वतंत्र एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए भारत समेत अमेरिका के निकटतम सहयोगियों के साथ मिल कर काम करने की एक मिसाल है।
‘क्वाड’ चार देशों - ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका का एक अनौपचारिक सुरक्षा समूह है।
विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने अपने रोजाना संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं कहना चाहूंगा कि क्वाड, मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के हित में अमेरिका और भारत समेत हमारे करीबी भागीदारों के बीच सहयोग का महत्वपूर्ण उदाहरण है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम क्वाड को गतिशील और महत्वपूर्ण क्षमता के रूप में देखते हैं और यही कारण है कि हम समुद्री सुरक्षा के साथ ध्यान दिए जाने वाले अन्य क्षेत्रों में सहयोग प्रगाढ़ कर रहे है। इसके साथ ही मौजूदा समय को परिभाषित करने वाले मुद्दों पर भी हम क्वाड के सहयोगियों के साथ काम कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि इसमें कोविड-19 महामारी, जलवायु जैसे विषय भी हैं।
प्राइस उन खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे कि जो बाइडन प्रशासन ‘क्वाड’ सम्मेलन के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘इस समय घोषणा करने के लिए हमारे पास कोई ब्योरा नहीं है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)