देश की खबरें | उत्तराखंड में हर्षोल्लास से मनाया गया इगास

देहरादून, 12 नवंबर उत्तराखंड में मंगलवार को हर्षोल्लास से इगास लोकपर्व मनाया गया जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पूजा अर्चना कर प्रदेश में सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की।

उन्होंने इगास पर्व पर भेलो खेला और ढोल दमाऊ भी बजाया।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को इगास की बधाई देते हुए कहा, ‘‘हमें अपनी लोक परम्पराओं एवं लोक संस्कृति को आगे बढ़ाना है।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सभी प्रदेशवासियों को इगास की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा उत्तराखंड के लोक पर्वों और यहां की संस्कृति को बढ़ावा दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इगास का पर्व हमारे लिए बेहद विशेष है। इस लोक पर्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बीते कुछ सालों से सार्वजनिक अवकाश की परंपरा भी शुरू की गई है।’’

गौरतलब है कि दीवाली से 11 दिन बाद उत्तराखंड में इगास मनाए जाने की परंपरा है जिसमें लोग घरों में दिए जलाते हैं और लकड़ी के गट्ठर बांध उसमें आग लगाकर भेलो खेलते हैं। इगास को बग्वाल या बूढ़ी दीवाली भी कहा जाता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)