विदेश की खबरें | रूस ने अगर पोलैंड पर हमला किया तो ‘विनाशकारी’ प्रतिक्रिया मिलेगी : नाटो महासचिव
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

वॉरसॉ, 26 मार्च उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के महासचिव मार्क रूट ने बुधवार को रूस को चेतावनी दी कि अमेरिका नीत सैन्य गठबंधन हमेशा पोलैंड या किसी अन्य सदस्य के साथ खड़ा रहेगा और किसी भी हमले पर उसकी प्रतिक्रिया ‘‘विनाशकारी’’ होगी।

रूट पोलैंड की राजधानी वारसॉ की यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ संक्षिप्त टिप्पणी की।

टस्क ने कहा कि यूक्रेन में तीन साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य से रूस और अमेरिका के बीच होने वाली वार्ता के किसी भी परिणाम के लिए तैयार रहना महत्वपूर्ण है।

नाटो 32 सदस्यीय सैन्य गठबंधन है जिसके पूर्वी छोर पर स्थित उसके सदस्यों खासतौर पर पोलैंड और बाल्टिक देशों को इस बात को लेकर चिंता है कि वार्ता रूस के पक्ष में किसी समझौते पर समाप्त हो सकती है।

रूट ने कहा कि न तो पुतिन और न ही किसी अन्य को यह मान लेना चाहिए कि वे ऐसा करके बच निकलेंगे।

रूट ने कहा, ‘‘अगर कोई गलत अनुमान लगाता है और सोचता है कि वे पोलैंड या किसी अन्य सहयोगी पर हमला करके बच निकलेंगे, तो उन्हें इस गठबंधन की पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा। हमारी प्रतिक्रिया विनाशकारी होगी। यह बात व्लादिमीर व्लादिमीरोविच पुतिन और उन सभी लोगों को बहुत स्पष्ट रूप से पता होनी चाहिए जो हम पर हमला करना चाहते हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)