जरुरी जानकारी | आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शुद्ध लाभ 266 प्रतिशत बढ़कर 556 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में परिचालन आय बढ़ने से उसका शुद्ध लाभ 266 प्रतिशत बढ़कर 556 करोड़ रुपये हो गया।

बैंक ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में यह जानकारी देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 152 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक ने कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी प्रमुख परिचालन आय (कारोबारी फायदे को छोड़कर) 35 प्रतिशत बढ़कर 3,947 करोड़ रुपये हो गई। उसकी शुद्ध ब्याज आय भी 32 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,002 करोड़ रुपये हो गई।

आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 6,531.03 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 4,880.29 करोड़ रुपये थी।

इस तिमाही में सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) के घटकर सकल अग्रिमों का 3.18 प्रतिशत रह जाने से बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में भी सुधार आया। एक साल पहले की समान अवधि में यह अनुपात 4.27 प्रतिशत था।

शुद्ध एनपीए भी 2.19 प्रतिशत से घटकर 1.09 प्रतिशत पर आ गया।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी वैद्यनाथन ने कहा कि कर-पश्चात लाभ लगातार पांचवीं तिमाही में बढ़ा है जो कि बैंक के लचीलेपन को दर्शाता है।

प्रेम

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)