नयी दिल्ली, 23 अप्रैल भारतीय क्रिकेटर संघ (आईसीए) करीब 30 पूर्व खिलाड़ियों की सहायता करेगा जिन्हें इस राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच आर्थिक मदद की आवश्यकता है।
आईसीए के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने गुरूवार को यह जानकारी दी।
आईसीए की बुधवार को हुई ऑनलाइन बैठक में जरूरतमंद क्रिकेटरों की मदद का फैसला किया गया। लॉकडाउन के बाद यह आईसीए की दूसरी बैठक है।
सात टेस्ट और 20 वनडे खेल चुके मल्होत्रा ने पीटीआई से कहा, ‘‘हम करीब 30 क्रिकेटरों की मदद करने की सोच रहे हैं। प्रत्येक क्षेत्र (कुछ पांच क्षेत्र) से पांच से छह खिलाड़ी जिन्हें इस लॉकडाउन के दौरान घर चलाने में मुश्किल हो रही है या फिर जिन्हें चिकित्सीय मदद की जरूरत है। ’’
मल्होत्रा ने कहा, ‘‘जिन क्रिकेटरों के पास नौकरी नहीं है, जिन्हें बीसीसीआईसे पेंशन नहीं मिलती तो आईसीीए 10 से 15 लाख रूपये का योगदान करेगा और बाकी हम दान से इकट्ठा कर सकते हैं। ’’
आईसीए भारत का पहला क्रिकेटर संघ है जो पिछले साल ही शुरू हुआ। आईसीए से 1750 पूर्व क्रिकेटर पंजीकृत हैं। आईसीए को अपना काम शुरू करने के लिये बीसीसीआई से फरवरी में दो करोड़ रूपये का शुरूआती अनुदान मिला था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)