
बेंगलुरू, छह जुलाई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने अटकलों पर विराम लगाते हुए मंगलवार को पुष्टि की कि वह बादामी क्षेत्र से 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में मैसूरू सीट छोड़कर बादामी से चुनाव लड़ने और जीतने वाले सिद्धरमैया ने उन्हें स्वीकार करने के लिये बादामी के लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह सदैव उनके कर्जदार रहेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा, ''आपने यहां आकर मुझसे कहा कि मैं बादामी से अगला चुनाव लडूं...क्या मैंने कभी कहा कि मैं बादामी से चुनाव नहीं लड़ूंगा? यह सच है कि लोग आपकी ही तरह सम्मानपूर्वक मुझे कोप्पल, कामराजपेट, कोलार जैसे अन्य निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। ''
बादामी से आए अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिद्धरमैया ने कहा कि चुनाव अभी एक साल और दस महीने दूर है और वह राज्य विधानसभा में पहले ही बादामी से अगला चुनाव लड़ने के बारे में कह चुके हैं और इससे पीछे नहीं हटेंगे।
उन्होंने कहा, ''मैं बादामी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हूं और आप सभी तथा जनता की इच्छा के अनुसार मैं एक बार फिर बादामी से चुनाव लड़ूंगा।''
पार्टी के भीतर पिछले कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि उत्तरी कर्नाटक के बादामी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले नेता प्रतिपक्ष सिद्धरमैया अगले आम चुनाव के लिए पुराने मैसूरू क्षेत्र या बेंगलुरू में अपने गृह क्षेत्र में लौट सकते हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)