हिंदी फिल्म जगत में अपने अनुभव के बारे में बात करने को लेकर मैं आश्वस्त थी: प्रियंका चोपड़ा जोनस
प्रियंका चोपड़ा (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, 4 अप्रैल : अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) ने सोमवार को कहा कि उन्होंने हिंदी फिल्म जगत में अपने अनुभव के बारे में खुलकर बात करने का फैसला किया क्योंकि अब वह अपने जीवन के उस दौर के बारे में बात करने के लिए ‘आश्वस्त’ थीं. चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने पॉडकास्ट ‘मेरी यात्रा की सच्चाई’ में अपने अनुभव के बारे में बात की. इस पॉडकास्ट की मेजबानी हॉलीवुड अभिनेता डैक्स शेपर्ड और मोनिका पैडमैन ने की थी.

प्रियंका चोपड़ा अपनी आने वाली प्राइम वीडियो सीरीज ‘सिटडेल’ का प्रचार करने के लिए भारत आई हैं. उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले, जब मैं पॉडकास्ट पर थी तो मुझसे मेरे जीवन की यात्रा के बारे में पूछा गया था और मैंने उस समय के बारे में बात की थी जब मैं छोटी थी, उस समय मैं 10 साल, 15 साल, 22 साल, 30 साल या 40 साल की थी. मैं मेरी यात्रा की सच्चाई के बारे में बात कर रही थी. अब, मैं अपने जीवन के दौर के बारे में बात करने के लिए निश्चित थी.’’ यह भी पढ़ें : Sonali Raut ने व्हाइट सिजलिंग बिकनी पहन फ्लॉन्ट किया सेक्सी फिगर, एक्ट्रेस की हॉटनेस उड़ा देगी आपके होश (View Pic)

प्रियंका चोपड़ा जोनस ने 2017 में अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म, ‘बेवॉच’ में अभिनय किया था. इसके अलावा वो हाल ही में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘द मैट्रिक्स: रेसररेक्शन्स’ में भी नजर आई. प्रियंका चोपड़ा की आगामी सीरीज 'सिटाडेल' में वह रिचर्ड मैडेन के साथ दिखाई देगी. ‘सिटडेल’ अमेजन स्टूडियो और रूसो ब्रदर्स के एजीबीओ द्वारा निर्मित है. जासूसी ड्रामा ‘सिटाडेल’ के पहले दो एपिसोड 28 अप्रैल को 40 ओं में वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित होंगी.