
बेंगलुरु, नौ फरवरी बेंगलुरु पुलिस ने ब्रिटिश गायक-गीतकार एड शीरन का ‘लाइव स्ट्रीट’ कार्यक्रम अनुमति न होने का हवाला देकर रविवार सुबह रोक दिया।
शीरन ने शाम को कहा कि उन्हें और उनकी टीम के पास ‘‘संगीत कार्यक्रम करने की अनुमति’’ थी और वह उस स्थान पर ‘‘अचानक’’ नहीं पहुंचे थे।
ग्रैमी पुस्कार विजेता शीरन ‘चर्च स्ट्रीट’ पर अपना हिट गाना ‘शेप ऑफ यू’ गा रहे थे तभी पुलिस ने अचानक कार्यक्रम को बीच में ही रुकवा दिया।
शीरन ने बेंगलुरु में अपने दूसरे कार्यक्रम से कुछ घंटे पहले ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, ‘‘हमें कार्यक्रम करने की अनुमति थी इसलिए हमने उस स्थान पर प्रदर्शन किया। इसकी योजना पहले से ही थी। हम ऐसे ही नहीं पहुंचे थे। हालांकि सब ठीक है। आज रात कार्यक्रम में मिलते हैं।’’
शीरन एक वीडियो में अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ ‘स्ट्रीट शो’ के लिए पहुंचते नजर आ रहे हैं। इससे पहले शीरन ने शनिवार रात को भी बेंगलुरु में प्रस्तुति दी थी। शीरन ने ‘स्ट्रीट शो’ के दौरान गाने से पहले कहा, ‘‘हम एक से अधिक गीत गाने वाले वाले थे, लेकिन हमें केवल एक ही गीत गाने के लिए कहा गया।’’
इसके बाद उन्होंने गिटार पर 'शेप ऑफ यू' की धुन बजाई।
शीरन गीत गा रहे थे तभी एक पुलिस अधिकारी ने माइक एवं अन्य उपकरणों की तार निकाल दीं।
कब्बन पार्क पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘एड शीरन बिना किसी आधिकारिक अनुमति के कार्यक्रम कर रहे थे, इसलिए हमें कार्यक्रम को रोकना पड़ा।’’
पुलिस ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि किसी ने सार्वजनिक उपद्रव की शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची। उसने कहा कि अगर उनके पास अनुमति होती, तो वे इसे पुलिसकर्मियों को दिखा सकते थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)