चाहती हूं कि हिमाचल प्रदेश नवाचार और उद्यमशीलता का केंद्र बन: राष्ट्रपति मुर्मू
Draupadi Murmu Photo Credits: IANS

दिल्ली, 25 जनवरी : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश के निवासियों को राज्य स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह चाहती हैं कि राज्य नवाचार और उद्यमशीलता का केंद्र बने. हिमाचल प्रदेश 25 जनवरी 1971 को भारतीय संघ का 18वां राज्य बना था.

मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "मैं हिमाचल प्रदेश के 'पूर्ण राज्यत्व दिवस' पर राज्य के सभी निवासियों को हार्दिक बधाई देती हूं. अध्यात्म और वीरता दोनों के केंद्र हिमाचल प्रदेश की अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता सदियों से सभी को आकर्षित करती रही है." यह भी पढ़ें :पूर्व भाजपा विधायक 26 जनवरी को ठाणे में ‘शांति यात्रा’ निकालेंगे

उन्होंने कहा, "मैं चाहती हूं कि राज्य नवाचार और उद्यमशीलता का भी केंद्र बने. मैं चाहती हूं कि हिमाचल प्रदेश के सभी लोग परंपरा और आधुनिकता के बीच संतुलन बनाए रखते हुए आगे बढ़ें और राष्ट्र निर्माण में भरपूर योगदान दें."