Arun Jaitley First Death Anniversary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत वित्त मंत्री अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर किया याद, ट्वीट कर कहा- मुझे अपने दोस्त की बहुत याद आती है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 24 अगस्त: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) की पहली पुण्यतिथि पर सोमवार को उन्हें याद किया और कहा कि उन्होंने कर्मठतापूर्वक देश सेवा की. मोदी ने ट्वीट किया, "पिछले साल आज ही के दिन हमने अरुण जेटली जी को खो दिया था. अपने मित्र की मुझे बहुत याद आती है. अरुण जी ने कर्मठतापूर्वक देश सेवा की. उनकी हाजिरजवाबी, बुद्धिमत्ता, कानूनी समझ और शानदार व्यक्तित्व का हर कोई कायल था."

जेटली का लंबी बीमारी के बाद 24 अगस्त 2019 को नई दिल्ली में निधन हो गया था. ट्वीट के साथ प्रधानमंत्री ने राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पिछले साल जेटली की याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिए अपने भाषण का वीडियो भी साझा किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने इस मौके पर जेटली को याद किया.

यह भी पढ़ें: PM Modi Feeds Peacocks: मोर को खाना खिलाते नजर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वीडियो में दिखा इस खूबसूरत पक्षी के प्रति उनका प्यार (Watch Video)

नड्डा ने ट्वीट कर कहा, "प्रखर नेता, विचारक, पद्म भूषण से सम्मानित पूर्व वित्त मंत्री स्व. अरुण जेटली जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन. राष्ट्र निर्माण में उनकी जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं का अप्रतिम योगदान सदैव याद किया जाएगा." जेटली बीजेपी के प्रमुख रणनीतिकारों में शुमार थे. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्होंने वित्त मंत्रालय के साथ कई मौकों पर रक्षा मंत्रालय का काम भी संभाला था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)