नयी दिल्ली, 14 अगस्त : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने अपना भाई खो दिया है. भारत के ‘वॉरेन बफे’ कहे जाने वाले झुनझुनवाला का रविवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
वह 62 वर्ष के थे. ईरानी ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने आज अपना भाई खो दिया...एक ऐसा रिश्ता जो बहुत लोगों को नहीं पता था. वे उन्हें अरबपति निवेशक, बीएसई का बादशाह बुलाते थे...लेकिन वह हमेशा सपने देखने वाले व्यक्ति थे और रहेंगे.’’ यह भी पढ़ें : Gujarat: गुजरात में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिग्गज निवेशक दृढ़, करुण, शिष्ट और ‘‘मेरे बड़े भाई’’ थे. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘भैया हमेशा मुझे बोलते थे ‘अपन अपने दम पर जियेंगे’...और वह अपनी शर्तों पर जिए...राकेश झुनझुनवाला...महान शख्स, आपकी विरासत हमेशा रहेगी.’’