देश की खबरें | अक्टूबर के पहले हफ्ते में शुरु हो सकती है आई लीग

नयी दिल्ली, 20 जुलाई अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने गुरुवार को कहा कि आई लीग 2023-24 सत्र के अक्टूबर के पहले हफ्ते में शुरु होने की संभावना है और इंडियन वुमैन्स लीग 18 नवंबर से 16 मार्च तक करायी जा सकती है।

क्लबों के साथ बैठक में एआईएफएफ ने आई लीग के विभिन्न प्रारूपों में कराये जाने की संभावनाओं पर लंबी चर्चा की और इस पर फैसला बाद में आयेगा।

आई लीग क्लबों से उनकी पिच की हालत सुधार करने और उनके मैचों के लिए फ्लडलाइट लगाने की सलाह भी दी गयी।

आई लीग के लिए कई पुरस्कारों - ‘बेस्ट पिच’, ‘बेस्ट मैच आर्गेनाइजेशन’ और ‘बेस्ट मीडिया एक्टिविटिज’ - की घोषणा भी की गयी। प्रत्येक के लिए पुरस्कार राशि ढाई लाख रुपये है जबकि उप विजेता को डेढ़ लाख रुपये दिये जायेंगे।

इंडियन वुमैन्स लीग (आईडब्ल्यूएल) की बैठक की शुरुआत गोकुलम केरला एफसी के एएफसी वुमैन्स क्लब चैम्पियनशिप 2023 में भागीदारी मंजूर करने की खबर से हुई।

आईडब्ल्यूएल 2023-24 सत्र में दो टीयर होंगे। आठ टीमों की आईडब्ल्यूएल अपने और प्रतिद्वंद्वी टीम के मैदान के आधार पर खेली जायेगी जबकि दूसरे डिविजन में 2022-23 आईडब्ल्यूएल सत्र की आठ टीमें और राज्य लीग की विजेता टीम होगी।

दूसरे डिविजन की शीर्ष दो टीमों को 2024-24 आईडब्ल्यूएल में प्रोमोट किया जायेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)