वायु प्रदूषण पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तंज के बाद जो बाइडेन के भारत का किया समर्थन, कहा- भारत के साथ भागीदारी का बहुत सम्मान करता हूं
डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन (Photo Credit: Getty)

वाशिंगटन, 25 अक्टूबर: भारत के वायु प्रदूषण पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की टिप्पणी की आलोचना करते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) ने शनिवार को कहा कि वह और उनकी पार्टी की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस, अमेरिका के साथ भारत की सझेदारी का बेहद सम्मान करते हैं. बाइडेन ने एक ट्वीट में कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत को 'गंदा' देश बताया है. इस तरह से अपने मित्रों के बारे में बात नहीं की जाती है और इस तरह से जलवायु परिवर्तन जैसै वैश्विक चुनौतियों का सामना भी नहीं किया जाता है."

ट्रंप ने दो दिन पहले राष्ट्रपति चुनाव की बहस के दौरान चीन, भारत और रूस के बारे में कहा था कि ये देश अपनी 'गंदी' हवाओं का ध्यान नहीं रख रहे हैं. बृहस्पतिवार को टेनेसी के नैशविल में बाइडेन के साथ अंतिम बहस के दौरान ट्रंप ने कहा था, "चीन को देखें, वह कितना गंदा है. रूस को देखें. भारत को देखें. वहां हवा बहुत गंदी है."

यह भी पढ़ें: US Presidential Elections 2020: राष्ट्रपति ट्रम्प का जो बाइडेन पर बड़ा हमला, कहा- वे चीन के प्रति अपना सकते हैं नरम रुख, भारत को हो सकता है नुकसान

'इंडिया वेस्ट' साप्ताहिक के हालिया अंक में प्रकाशित अपने स्तंभ (लेख) को रिट्वीट करते हुए उन्होंने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, "कमला हैरिस और मैं हमारी साझेदारी को खूब महत्व देते हैं और हम हमारी विदेशी नीति में सम्मान को फिर से केंद्र में रखेंगे." उन्होंने कहा कि अगर वह राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो अमेरिका और भारत आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ और शांति और स्थिरता के ऐसे क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए साथ काम करेंगे, जहां चीन या कोई अन्य देश अपने पड़ोसी देशों को चेतावनी नहीं देता हो.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)