Chhattisgarh Naxal Attack: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने छत्तीसगढ़ में ‘‘नृशंस’’ नक्सली हमले में सुरक्षा बलों के 22 जवानों के शहीद होने पर रविवार को दुख व्यक्त किया और घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की. उन्होंने कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘छत्तीसगढ़ में हमारे सैनिकों पर हुए नृशंस हमले पर गहरा दुःख हुआ.कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए व्यक्तियों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदना. मैं इन बहादुरों द्वारा देश के लिए किए गए सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं. यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़: सीएम भूपेश बघेल ने नक्सली हमले में जवानों की शहादत पर जताया दुख, घटना की कड़ी निंदा की
Deeply grieved at the dastardly attack on our soldiers in Chhattisgarh. My heartfelt condolences to the families of those martyred in the line of duty. I salute the supreme sacrifice made for the nation by these brave-hearts. Prayers for the speedy recovery of those injured.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 4, 2021
बता दें कि पुलिस को रविवार को छत्तीसगढ़ के जंगलों में 17 जवानों के शव मिले जिससे एक दिन पहले नक्सलियों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़कर 22 हो गई। इस मुठभेड़ में 31 जवान घायल भी हुए हैं.